बेशकीमती पेड़ों की हो रही कटाई
वन विभाग के निष्क्रियता के कारण दर्जनों हरे पेड़ों पर चलीं दनादन आरियां
बेशकीमती पेड़ों की हो रही कटाई वन विभाग के निष्क्रियता के कारण दर्जनों हरे पेड़ों पर चलीं दनादन आरियां वन विभाग के वरीय अधिकारी ने की जांच कमेटी गठित प्रतिनिधि, डुमरिया प्रखंड के भदवर व सलैया थाना क्षेत्र के बार्डर पर पड़ने वाले घने जंगल से हरे पेड़ों को काट कर ठिकाने लगाया जा रहा है. यह काम हर दिन बड़े स्तर पर किया जा रहा है. यह हाल तब है, जब वन विभाग के सिपाही की तैनाती है. बावजूद डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले जंगलों से हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है. ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों को नहीं होती है, इसके बावजूद धड़ल्ले से पेड़ों पर आरियां चलायी जा रही हैं. ऐसे में वन क्षेत्र को हरा-भरा रखने की राज्य सरकार की योजना धड़ाम हो रही है. ताजा मामला डुमरिया प्रखंड का है. पेड़ काटे जाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. काटे गये सारे पेड़ इमारती लकड़ी से ताल्लुक हैं. भदवर व सलैया थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पड़ने वाले बिरहोरिया व बघबंदा के घने जंगल में दर्जनों पेड़ काट दिये गये हैं. पेड़ की छोटी-छोटी गुल्ली बनायी गयी है. सभी बोटे अभी जंगल में ही पड़े हैं. गांव के लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. गांव के लोगों का कहना है कि जंगल इतना घना और पहाड़ पर है कि इधर लोग जांच करने भी नहीं आते हैं. ऊपर से नक्सली का भय अलग से सताता है. क्योंकि, यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है. जंगल में पेड़ काटे जाने के मामले में रेंजर कुलदीप चौहान कुछ भी बताने से इंकार कर गये. इस मसले पर डीएफओ शशि कुमार ने कहा कि उन्हें भी आज सुबह वीडियो मिला है. वीडियो के आधार पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी क्षेत्र में तैनात कर्मियों की भूमिका की भी जांच करेगी. हरे पेड़ काटे जाने के मामले में जो भी शामिल होंगे या जिनकी संलिप्तता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम हर पहलू पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कमेटी से शीघ्र ही रिपोर्ट मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है