Loading election data...

विदेश से आ रहे लोगों को लेकर केंद्र सरकार की एजेंसियों से बनाएं समन्वय

लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहारवासियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत लाने की तैयारी चल रही है. बिहार के लिए गया एयरपोर्ट का चयन लैंडिंग प्वाइंट के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 10:43 PM

गया : लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहारवासियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत लाने की तैयारी चल रही है. बिहार के लिए गया एयरपोर्ट का चयन लैंडिंग प्वाइंट के लिए किया गया है. यह संपूर्ण अभियान आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ की देखरेख में संपन्न होगा. इस अभियान की मुकम्मल तैयारी के लिए आयुक्त द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इसी के संदर्भ में आयुक्त ने शनिवार को बैठक की. इसमें उन्होंने पूरी व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है.

बैठक में आयुक्त ने बताया कि विदेश में रहनेवाले बिहार के इच्छुक लोगों को गया एयरपोर्ट पर ही लाया जायेगा व 21 दिनों तक उनको क्वारेंटिन किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना होगा. सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. उनका मेडिकल ग्राउंड देखना होगा. आवासन स्थलों पर निगरानी रखनी होगी. स्वागत व निबंधन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो नौशाद आलम को बनाया गया है व उनके सहयोग के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो सलीम अंसारी को प्रतिनियुक्त किया. आयुक्त ने उन्हें निर्देश दिया कि विदेश से आनेवाले सभी लोगों के द्वारा आधारभूत औपचारिकताएं जिसमें सभी व्यक्तियों को मास्क व ग्लब्स पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करना. इस पर विशेष ध्यान रखना होगा.

आयुक्त के सचिव को परिवहन का जिम्मा उन्होंने कहा कि गया एयरपोर्ट पर कार्यरत अधिकारी यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारी व एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय स्थापित रखेंगे. प्रतिदिन विमानों और यात्रियों की सूची, यात्रियों की संख्या इत्यादि की पूर्व सूचना प्राप्त रखेंगे. जिलास्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के कार्यों का पर्यवेक्षण करना व यात्रियों के स्वागत आगवानी तथा निबंधन की बेहतर व्यवस्था कोविड-19 के मानक एसओपी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनिश्चित करायेंगे. परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी आयुक्त के सचिव मो अफजालुर रहमान को बनाया गया है. आयुक्त ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित रखेंगे व उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या के अनुसार प्रतिदिन गया एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रखेंगे व वाहनों का प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन किया जायेगा.

क्वारेंटिन अवधि के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य जिलों में ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य जिले द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. आवासन की हर रोज बनेगी रिपोर्ट आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी संयुक्त निदेशक शष्य आभांशु कुमार जैन को बनाया गया है तथा इनके सहयोग के लिए उप निदेशक एग्रो सामान्य के महेंद्र प्रताप सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त ने कहा कि जिलास्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारियों व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया से संबंध स्थापित रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन विमानों द्वारा आने वाले लोगों की सूची व उन्हें किन होटलों या संस्थानों में आवासन कराया जायेगा, इसकी संपूर्ण सूची पूर्व में ही तैयार रखेंगे और उसकी समीक्षा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन अवधि में सभी के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे व समय-समय पर इसे अपने स्तर से मॉनीटर करेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार अन्य सामग्रियों की भी उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन स्थल के लिए मानक एसओपी के अनुसार सभी आवासन स्थलों की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे. सभी यात्रियों की होगी स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य संबंधी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सह सिविल सर्जन डॉ बृजेश कुमार सिंह को बनाया गया है तथा इनके सहयोगी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव नारायण सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.

आयुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आवासन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एसओपी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर किया जायेगा और स्वास्थ्य प्रशिक्षण के फलाफल के आधार पर उन्हें चिह्नत क्वारेंटिन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन स्थलों में भी समय-समय पर आवश्यकतानुसार सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच व उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन स्थलों का सैनिटाइजेशन व आवश्यकतानुसार दवाइयों की उपलब्धता भी रखेंगे. यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा सुरक्षा कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया इंदु शेखर सिंह को बनाया गया है तथा इनके सहयोग के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव रोशन को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन स्थल पर ठहराये गये यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता रखनी होगी. सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से आवासन स्थलों तक ले जाने के क्रम में पूर्णता सुरक्षा प्रदान करना होगा. यात्री वाहन की सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट की व्यवस्था रखेंगे. आयुक्त ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया को विदेश से आ रहे बिहारियों के लिए एक कंट्रोल रूम संस्थापित करने का निर्देश दिया व कंट्रोल रूम में यदि कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसे त्वरित रिस्पांस दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version