22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत मिशन : विदेशों में फंसे बिहार वासियों की घर वापसी की तैयारियां जोरो पर, प्रशासन अलर्ट

वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों की भी घर वापसी की तैयारी चल रही है. विदेशों से बिहार आने वाले लोगों को गया एयरपोर्ट पर उतारने की तैयारी चल रही है

गया : कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन वंदे भारत शुरू हो चुका है. इस मिशन का आज तिसरा दिन है. इस मिशन के तहत लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों की भी घर वापसी की तैयारी चल रही है. विदेशों से बिहार आने वाले लोगों को गया एयरपोर्ट पर उतारने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया.

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये वंदे भारत मिशन के तहत जल्द ही विश्व भर में लॉकडाउन की वजह से फंसे बिहारवासियों को लेकर विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा संकेत मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में पहले ही लग गया है. मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ की देखरेख में प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बिहार के सभी जिलों के लोग गया एयरपोर्ट पर ही आयेंगे. गया एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों की सुरक्षा व उनकी स्क्रीनिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत आज यानी शनिवार को विदेश से भारतीयों को लेकर 4 फ्लाइट्स आएंगी. किस फ्लाइट में कितने लोग आएंगे, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इससे पहले मिशन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 5 उड़ानों से भारतीयों की वापसी हुई. भारत में कोरोनावायरस के कारण 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में हवहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार को राज्य में कुल 29 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 287 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें