डेंगू के मच्छर को पनपने से रोंकें, नहीं होने दें पानी का जमाव

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शहर के जेपीएन हॉस्पिटल से जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:16 PM

गया. टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज के पानी को निकाल दें. पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी का जमाव नहीं होने दें. आसपास की जगहों को साफ-सुथरा रखें. जमे हुए पानी पर मिट्टी डालें. बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये चिकित्सक से संपर्क करें. डेंगू का समय से उपचार कराने से मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य हो जाता है. उक्त बातें राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शहर के जेपीएन हॉस्पिटल में रैली के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने कही. इसके अलावा सीएस कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गयी. निकाली गयी जागरूकता रैली के दौरान कहा कि डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूकता लाने के लिए जिला राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस क्रम में विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक, प्राथमिक तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जागरूकता रैली निकाली गयी. शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में निकाली गयी जागरूकता रैली के दौरान आमजनों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार ने विभागीय बैठक में कहा कि डेंगू को लेकर अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाये. नगर निगम के अधिकारी मॉल दुकानदारों तथा ऐसे संस्थानों के प्रबंधकों को खाली जगहों में रखे डिब्बे या कार्टनों में पानी जमा नहीं होने की जानकारी दें तथा समय समय पर अभियान चलाकर इसका निरीक्षण करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version