गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का डिप्टी सीएम के नेतृत्व में एनडीए नेताओं ने किया स्वागत

चुनावी सभा में शामिल होने के लिए नवादा जा रहे प्रधानमंत्री रविवार की सुबह एयरफोर्स के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 8:08 PM
an image

गया. चुनावी सभा में शामिल होने के लिए नवादा जा रहे प्रधानमंत्री रविवार की सुबह एयरफोर्स के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया. उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान गया लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा से सांसद सह प्रत्याशी सुशील सिंह भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने डिप्टी सीएम व जीतन राम मांझी सहित सभी से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. करीब आधा घंटा नेताओं से बातचीत की व अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर तैनात वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से नवादा रवाना हो गये. नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापसी में दोपहर को गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां भाजपा की तीन महिला नेत्री सहित अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात कर वापस रवाना हो गये. मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू, विधायक विरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरी मांक्षी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युगेश कुमार, प्रेम सागर शामिल थे. वहीं दोपहर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, वंदना कुमारी, संफुल देवी, कुमार सत्यशील, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार व अन्य का अभिवादन स्वीकार किया.

Exit mobile version