गया से हेलिकॉप्टर से चुनावी सभा को संबोधित करने झारखंड जायेंगे प्रधानमंत्री
मंगलवार को वाराणसी में अपना नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट आयेंगे. इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड जायेंगे.
बोधगया. मंगलवार को वाराणसी में अपना चुनावी पर्चा भरने यानी नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट आयेंगे. इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हेलिकॉप्टर से झारखंड के कोडरमा जिले के बगोदर जायेंगे. प्रधानमंत्री के गया एयरपोर्ट के रास्ते बगोदर जाने व वापसी को लेकर रविवार को गया एयरपोर्ट पर एसपीजी के पदाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे गया एयरपोर्ट आयेंगे व यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बगोदर जायेंगे. करीब दो घंटे के बाद वापस गया एयरपोर्ट आयेंगे व यहां से वापसी के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री के गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही को लेकर एयरपोर्ट क्षेत्र को हाइ अलर्ट पर रखा गया है व पीएम के आगमन व प्रस्थान के वक्त विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है