विद्यालय परिसर में ही गिरे प्रधानाध्यापक, छात्रा भी हुई बेसुध

गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय तमरुआ के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे क्लास रूम से बाहर निकले और बेहोश होकर गिर गये. इसकी भनक मिलते ही विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:28 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय तमरुआ के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे क्लास रूम से बाहर निकले और बेहोश होकर गिर गये. इसकी भनक मिलते ही विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद तुरंत शिक्षक व बच्चे उन्हें वहां से उठाकर रसोई घर में ले गये. फिर उनपर पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद धीरे धीरे सामान्य हुए. इसके अलावा मध्य विद्यालय टंडवा में अष्ठम की छात्रा रामनगर निवासी निशा कुमारी गर्मी के कारण क्लास रूम में ही बेहोश होकर गिर गयी. कुछ देर के लिए दोनों जगह अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ठंडा पानी व ओआरएस का घोल पिलाया गया. दूसरी ओर मंगलवार को मध्य विद्यालय तरोवा में कार्यरत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व गोसपुर में कार्यरत शिक्षक प्रवीण कुमार भी गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गये. इस प्रकार की घटना आये दिन किसी न किसी विद्यालय में घट रही है. जिससे विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक चिंतित हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि हीट वेव से बचने के लिए सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस उपलब्ध कराया गया है. साथ ही विद्यालय में घड़ा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चे ठंडा पानी पी सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version