गया. पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत पर वार्ड नंबर आठ के झीलगंज मुहल्ले में बनये गये रोड व नाली में अनियमितता की शिकायत उपनगर आयुक्त से की गयी. उपनगर आयुक्त ने शिकायत के स्थल पर जांच के लिए पहुंच, वहां पर भी लोगों ने मानक के अनुरूप काम नहीं होने की शिकायत की. उपनगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर ने इस संबंध में कनीय अभियंता को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. अपने पत्र में उपनगर आयुक्त ने कहा है कि पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार की शिकायत के बाद स्थल की जांच की गयी. इसमें साफ पाया गया कि योजना को पूरा करने में अनियमितता बरती गयी है. इस काम से रोड से पानी स्वत: नाला में नहीं जा सकेगा. इस कारण पैसा का पूरी तौर से दुरुपयोग ही माना जायेगा. निगम सूत्रों का कहना है कि शहर में विकास योजनाओं में लगातार अनियमितता की शिकायत जनप्रतिनिधियों की ओर से की जा रही है. इसके बाद भी जांच कर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है