कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी, सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं लोग

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. गया से दिल्ली, देहरादून, पुरी व हैदराबाद सहित अन्य शहरों को जाने वाले लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:56 PM

गया. स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. गया से दिल्ली, देहरादून, पुरी व हैदराबाद सहित अन्य शहरों को जाने वाले लोग परेशान हैं. यात्रा के 10 दिन पहले भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. लोग दूसरे विकल्पों की भी तलाश कर रहे हैं. लगभग हर ट्रेन में लंबी वेटिंग चल रही है. विशेषकर पहाड़ी व पर्यटन स्थल वाले शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी अधिक है. वेटिंग 100 के पार चल रही है. अब लोग सोच रहे हैं, यदि वेटिंग बनवाते हैं और सीट कंफर्म न हुई तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में लोगों को तत्काल का सहारा है. गुरुवार की सुबह गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. यात्रियों ने बताया कि हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहते है. लेकिन, फिर भी कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. ट्रेनों में रात के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. यात्रियों का प्रयास रहता है कि वे रात का समय सोते हुए सफर कर सकें, ताकि अगले दिन का लाभ उन्हें घूमने-फिरने के रूप में मिल सके. इसके चलते ज्यादातर रात की ट्रेनों में टिकट बुक हो रहे हैं. यात्री जब कन्फर्म टिकट लेकर कोच में सवार होने की कोशिश करता है, तो उसे भीड़ में जूझना पड़ता है. कोच में सवार होने पर पता चलता है कि उसकी बर्थ पर किसी और यात्री ने कब्जा कर लिया है. जब वह टिकट चेकिंग स्टाफ को ढूंढता है, तो पता चलता है कि स्लीपर कोचों से स्टाफ ही गायब रहता है. ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए टीटीइ भी स्लीपर कोचों में टिकट चेक करने के लिए नहीं पहुंचते हैं. इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) दीपक कुमार ने बताया कि गर्मियों में स्कूल, कॉलेजों सहित कई विभागों की छुट्टियां को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रण किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा व डिमांड पर समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि भी की है. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कई समर स्पेशल ट्रेन चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version