Gaya News : दखनेर में ज्ञानयज्ञ को लेकर 1100 कलश के साथ निकली शोभायात्रा
Gaya News : प्रखंड के दखनेर गांव से शनिवार सुबह श्रीभागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर कलशयात्रा का आयोजन हुआ.
परैया. प्रखंड के दखनेर गांव से शनिवार सुबह श्रीभागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर कलशयात्रा का आयोजन हुआ. इसको लेकर रथ, घोड़े और गाजे बाजे के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने 1100 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा दखेनर से निकल कर महादेवपुर, खुशडिहरा, लक्ष्मण बिगहा, कौड़िया, स्वामी धरणीधर महाविद्यालय, जमालपुर, परैया बाजार, सलेमपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. परैया बाजार में आयोजन मंडल के सदस्यों को गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही रास्ते में घरों की छत से पुष्प वर्षा की गयी. अंत में यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीश्री 1008 श्री संजय जी महाराज उर्फ वामन महाराज के साथ आचार्य ओमप्रकाश व आचार्य माधव जी ने कलश स्थापना करवायी. मुख्य श्रोता के रूप में अजीत कुमार, राजीव कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार व संजीव कुमार ने पत्नी के साथ अनुष्ठान में भाग लिया. इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा कलश लिये श्रद्धालुओं के लिए पूरे रास्ते में पेयजल व जूस की व्यवस्था की गयी थी.
रविवार से जया किशोरी करेंगी भागवत कथा, जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही रविवार से सप्ताह भर आध्यात्मिक कथावाचिक जया किशोरी के द्वारा भागवत कथा का आयोजन सुनिश्चित है. जिसको लेकर विशाल मंच और पंडाल तैयार है. कलशयात्रा में आयोजक प्रिंस कुमार, सहयोगी रोहित कुमार, सूरज कुमार, जय प्रकाश उर्फ मिठु, गौतम कुमार, धीरज कुमार, वेंकटेश कुमार, रोशन कुमार के अलावा मुखिया सुनील कुमार शर्मा, नेता राजेश शर्मा, राजेश पांडेय, ग्रामीण विजय सिंह, महेश सिंह, युवक पवन माथुर, दीपू भदानी, सौरभ भदानी, सौरभ कंधवे, मुकेश भदानी, श्रवण कुमार, पंकज गुप्ता सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है