12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा बने सीयूएसबी के नये कुलसचिव

प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने सीयूएसबी के नये कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया.

गया. प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने सीयूएसबी के नये कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. प्रो राणा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी के भूगोल विभाग, विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. पद ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने नये कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा का विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करते हुए बधाई दी. एक प्रोफेसर के तौर पर प्रो राणा के कुशल अकादमिक रिकॉर्ड के मद्देनजर कुलपति ने आशा जतायी कि यह अनुभव विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए काफी उपयोगी साबित होगा और सीयूएसबी आने वाले समय में नयी ऊंचाइयों को छुएगा. साथ ही, कुलपति ने निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के पांच वर्ष के बेहतरीन कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि सीयूएसबी की 2009 में स्थापना के बाद पूर्णकाल नियुक्ति के आधार पर प्रो राणा विश्वविद्यालय के चौथे कुलसचिव हैं. |

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें