टिकारी में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए समिति के गठन का प्रस्ताव
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक गुरुवार को कार्यालय परिसर में हुई. औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने की.
टिकारी. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक गुरुवार को कार्यालय परिसर में हुई. औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने की. सदस्यों ने क्षेत्र में लचर साफ सफाई की व्यवस्था, जलापूर्ति योजना में बरती जा रही लापरवाही, जमीन बंदोबस्ती पर कार्रवाई करने की बात सामने आयी. मुख्य पार्षद सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी को सफाई व्यवस्था की निगरानी कर सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति जांच कर ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ अध्यक्ष की अध्यक्षता में दो सदस्य को नामित कर सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए समिति का गठन करने की बात कही गयी. क्षेत्र में जलापूर्ति योजना की देखरेख करने वाली एजेंसी के कार्य पर चिंता जताते हुए एजेंसी द्वारा कराये जा रहे कार्य आवंटन को रद्द करने की पर भी जोर दिया गया. साथ ही साथ मुख्य पार्षद ने नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. दुर्गा स्थान से बुढ़वा महादेव स्थान तक नगर पर्षद की जमीन पर दुकान का निर्माण आंतरिक स्रोत से किये जाने पर बल दिया गया. शहर के बीचों बीच स्थित टाउन हॉल का जीर्णोद्धार का कार्य किये जाने पर चर्चा हुई. क्षेत्र स्थित डूमरसन स्थित श्मशान घाट पर शवदाह गृह का निर्माण, विश्राम स्थल, हाई मास्ट लाइट, शौचालय व प्याऊ की व्यवस्था पर जोर दिया गया. साथ ही साथ 15 लाख रुपये तक के कार्य को विभागीय स्तर से करने, शीतला माता मंदिर स्थित तालाब का जीर्णोद्धार करने का भी प्रस्ताव लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद शामिल थे. पार्षद ने मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पर लगाये आरोप बैठक के दौरान वार्ड संख्या सात के पार्षद नीतीश कुमार ने मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पर नियम के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाकर बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक से बाहर चले गये. इनका कहना था कि बैठक की कार्यवाही बिना गत बैठक की संपुष्टि व स्टैंडिंग कमेटी के प्रस्ताव का अनुमोदन कराये ही शुरू की गयी. पार्षद श्री कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपने चहेते वार्ड में बिना प्रस्ताव अनुमोदन कराये कार्य कराये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है