प्रिंस की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

वोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या के मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ व लोहार संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को गांधी मैदान के पास धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:21 PM

गया. नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या के मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ व लोहार संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को गांधी मैदान के पास धरना दिया. धरने में मगध प्रमंडल के काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए. घटनाक्रम पर गहरा दुख व आक्रोश व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सरकार और प्रशासन की असफलता करार देते हुए सख्त कारवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस-प्रसाशन की इसमें अब संलिप्तता नजर आने लगी है.लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि प्रिंस कुमार के साथ जो अन्याय हुआ है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव किया जायेगा. मंच संचालन कर रहे भीम विश्वकर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं की गई तो पुलिस, प्रसाशन के साथ ही जन प्रतिनिधियों का घेराव कर उनका विरोध किया जायेगा. धरने में बबलू कुमार ठठेरा, लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, जयंत शर्मा, बिगन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, कौशलेन्द्र विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा सहित सभी संगठनों के विश्वकर्मा समाज से जुड़े काफी लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version