नये कानूनों के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
नये कानूनों के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
गया. औपनिवेशिक काल के कानूनों से भी ज्यादा दमनकारी नये अपराध कानूनों के कार्यान्वयन के खिलाफ भाकपा माले ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत गया में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया है. यह विरोध मार्च आंबेडकर पार्क से शुरू हुआ, जो जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि मोदी सरकार के नये क्रिमिनल कोड नागरिक स्वतंत्रता व अधिकारों का हनन करने और सरकारी दमन बढ़ाने का औजार है. नये कानून राजद्रोह से भी खतरनाक है. माले नेताओं ने कहा कि इतने बड़े बदलाव को मोदी सरकार ने बिना संसदीय चर्चा के 150 से अधिक विपक्षी सांसदों को निलंबित कर महज कुछ घंटों में पास कर दिया, जो लोकतंत्र के लिए कहीं से भी सही नहीं है. कार्यक्रम में रामचंद्र प्रसाद, मो शेरजहां, शिशुपाल कुमार, पारो देवी, शंभू राम, रामानंद सिंह, आमिर तुफैल खान, सिद्धनाथ सिंह, श्रीचंद दास, बरती चौधरी, तेतरी देवी, रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष विभा भारती, सुरेश पासवान सहित कई महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है