Gaya News : शेरघाटी को जिले बनाने की मांग को लेकर अगले माह धरना
Gaya News : शेरघाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक सचिव मोहम्मद जियाउद्दीन के आवास पर शुक्रवार को हुई. इसमें सदस्यों ने कहा कि दो दशक से भी अधिक समय से शेरघाटी को जिला बनाने की मांग चली आ रही है.
शेरघाटी. शेरघाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक सचिव मोहम्मद जियाउद्दीन के आवास पर शुक्रवार को हुई. इसमें सदस्यों ने कहा कि दो दशक से भी अधिक समय से शेरघाटी को जिला बनाने की मांग चली आ रही है. इसको लेकर समय-समय पर समिति के द्वारा आंदोलन के रूप में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ बैठक भी की जाती रही है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के शिष्य मंडल ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर अपनी मांग रखी गयी. शेरघाटी को जिला बनाने का आश्वासन मिलता रहा है. सदस्यों ने कहा कि सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय पर अगले महीनेधरना का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता इमरान अली ने की. बैठक में उपाध्यक्ष भीष्म कुमार भिखारी, इंजीनियर अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता अजीत सिंह, विष्णु देव प्रजापति, वीरेंद्र अर्जक, राजेंद्र नेता शकील हैदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है