सरकार की नयी गाइडलाइन की प्रतियां जलाकर किया विरोध

प्रखंड के सीएचसी में दूसरे दिन धरने पर बैठीं स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार की नयी गाइडलाइन की प्रतियाें को जलाकर विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:18 PM

इमामगंज. प्रखंड के सीएचसी में दूसरे दिन धरने पर बैठीं स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार की नयी गाइडलाइन की प्रतियाें को जलाकर विरोध किया. विरोध करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने नारेबाजी की. धरने पर बैठीं स्वास्थ्यकर्मी विजया लक्ष्मी, धर्मराज, हेमंत कुमार ,पम्मी कुमारी, बलिराम कुमार व रीता कुमारी आदि ने बताया कि सरकार हम लोगों को सुबह नौ बजे और शाम पांच बजे फेस अटेंडेंस बनाने की घोषणा की है. यह गलत है. लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी नेटवर्क की प्रॉब्लम के कारण फेस अटेंडेंस नहीं बना पाती हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version