बीमारी से ग्रसित पीटीसी सिपाही की मौत
गया न्यूज : एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
गया न्यूज : एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
गया.
मगध मेडिकल थाना में तैनात पीटीसी सिपाही 59 वर्षीय रामजी सिंह की मौत सोमवार को हो गयी. घटना की जानकारी पाते ही सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार वहां पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही उनके शव को पुलिस लाइन में ले जाया गया. वहां एसएसपी आशीष भारती, पुलिस लाइन डीएसपी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि रामजी सिंह वजीरगंज थाना क्षेत्र के पाले-शंकरबिगहा गांव के रहनेवाले थे. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है