Gaya News : विश्व शांति के लिए अर्पित किए एक लाख फूल व पानी की कटोरी
Gaya News : विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर में आयोजित थर्ड लद्दाख जम्मू मोनलम चेन्मो के दौरान रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा एक लाख फूल व कटोरी में रखें पानी को अर्पित किया गया.
बोधगया. विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर में आयोजित थर्ड लद्दाख जम्मू मोनलम चेन्मो के दौरान रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा एक लाख फूल व कटोरी में रखें पानी को अर्पित किया गया. यह पानी लद्दाख के विभिन्न नदियों व झील से लाया गया था. इनमें इंडस रिवर, जंस्कार रिवर, स्योक रिवर, श्राप रिवर व झीलों के पानी को शामिल किया गया है. श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर में एक लाख फूल व विभिन्न नदियों व झीलों के पानी को अर्पित कर विश्व शांति की कामना की. नगारी इंस्टिट्यूट लद्दाख व कुंदुर रिनपोचे फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस पूजा समारोह में 2000 से ज्यादा लद्दाख व हिमालयन रेंज के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. रविवार को इस पूजा का नेतृत्व लद्दाख के कुंदूर रिनपोचे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है