22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के हरविंद्र सिंह की प्रस्तुति को सबसे अधिक वाहवाही

सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शास्त्रीय गायन कार्यशाला के तीसरे दिन पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा द्वारा पहले सत्र में सुबह छात्रों को शास्त्रीय संगीत गायन की विधा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.

गया. सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शास्त्रीय गायन कार्यशाला के तीसरे दिन पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा द्वारा पहले सत्र में सुबह छात्रों को शास्त्रीय संगीत गायन की विधा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और कई प्रस्तुतियों को गायन के माध्यम से रू-ब-रू कराया. साथ ही संगत में हारमोनियम पर साथ दे रहे शिष्य कौशिक मित्रा, तबला पर राजेश कुमार मिश्रा (बनारस), सारंगी पर विनायक सहाय (जालंधर) तथा गायन में गया घराने के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राजन सिजुआर ने बखूबी साथ दिया. ज्ञातव्य है की इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कई छात्र पंडित साजन मिश्रा से लाभान्वित हो रहे हैं, विशेष कर मगध क्षेत्र के विद्यार्थी. कार्यशाला के दौरान कई छात्रों द्वारा रियाज़ के साथ अपनी एकल प्रस्तुति दी जाती है. इसी कड़ी में पंजाब से पधारे पंडित साजन मिश्रा के शिष्य हरविंद्र सिंह को जब अन्य प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के बीच अपनी प्रस्तुति दी तो सभी ने काफी प्रशंसा की. कार्यशाला में अन्य कई संगीत विशेषग्य भी अपनी सेवाएं दे रहें हैं जिनमें प्रमुख रूप से गया घराने के तबला वादक पंडित दिनेश कुमार मौउआर , सर्वोत्तम कुमार,ऋतु राज,अमन,रवि कुमार,डाॅ वरुण मिश्रा, दिनेश पांडे (औरंगाबाद,बिहार), सारस्वत आदि है. कार्यशाला में भाग ले रहे छात्र युवराज सिंह (चंडीगढ़),अमन राजपूत (खैरागढ़), कुमार रवि (हजारीबाग), चमन दास साहू (छत्तीसगढ़), श्याम पाठक (रांची), आयुष कश्यप (देवघर), ऋषिका कुमारी (देवघर),निषाद व्यास (पुणे),गौतम मिश्रा (लखनऊ),राशि पंत (दिल्ली), कोरेवी चैटर्जी (कोलकाता) के अतिरिक्त मगध प्रमंडल के अभय गोस्वामी,अभिमन्यु, आयुष धोकड़ी, अमी चौधरी, गौतम, जगजीत रौशन,नंदन,अनिरुद्ध सिंह,खुशी,सौम्या स्वस्ति,प्रीति सिंह,सिमरन,प्रीति कुमारी,गुड़िया कुमारी,रोहित,कुमार आशुतोष,आफताब अंसारी,अनुप्रिया , पूजा, रिया कुमारी इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें