Gaya News : नन इंटरलॉकिंग : नियंत्रित कर चलायी गयी पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन

Gaya News : कष्ठा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग शुरू कर दिया गया है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर हो रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन गया स्टेशन तक ही किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:16 PM
an image

गया. कष्ठा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग शुरू कर दिया गया है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर हो रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन गया स्टेशन तक ही किया गया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि कष्ठा रेलवे स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग काम शुरू हो जाने से बुधवार को गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया गया. इसके अलावा गाड़ी संख्या 08418 पुरी-कुंभ स्पेशल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय -डेहरी ऑन सोन खंड में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया गया. वहीं गुरुवार को गाड़ी संख्या 12397 गया -नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा. नन इंटरलॉकिंग का काम खत्म होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version