जिले के 24 प्रखंडों में प्याऊ केंद्र शुरू

डीएम ने दिया था निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:35 PM

डीएम ने दिया था निर्देश गया. भीषण गर्मी व कड़ी धूप से आम जनमानस को राहत देने के उद्देश्य से डीएम डॉ त्यागराजन ने जिले के सभी बीडीओ को अपने प्रखंड की सभी पंचायतों के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजार एरिया में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया था. इसके आलोक में जिले के 24 प्रखंडों की लगभग सभी पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति के मद से सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड, हाट बाजार, प्रमुख चौराहों पर आमजनों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी. गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल पानी पीने के लिए मिले, इसके लिए मटका में पानी रखा गया है. सभी पंचायतों में इसकी सुविधा लोगों के बीच बेहतर हो, इसीलिए स्थानीय लोगों की देखरेख में लगाया गया है, ताकि जो भी राहगीर पानी पीने के लिए पहुंचे, तो उन्हें शुद्ध ठंडा पेयजल मिल सके. यह व्यवस्था पूरे गर्मी के मौसम तक रहेगी. बांकेबाजर प्रखंड की सभी 11 पंचायतों में प्याऊ लगाया जा चुका है. गुरारू प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में प्याऊ लगाया जा चुका है. अतिरिक्त अन्य स्थानों पर लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसी प्रकार खिजरसराय, नीमचक बथानी, शेरघाटी, फतेहपुर, टनकुप्पा, नगर, टिकारी, परैया, कोंच, बेलागंज, वजीरगंज सहित अन्य प्रखंडों के पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version