Bihar Accident: गया के तीन लोगों की बनारस में एक साथ जली चिता, महाकुंभ जाते वक्त हुआ था हादसा

Bihar Accident: महाकुंभ स्नान करने जा रहे बिहार के गया जिले के तीन लोग की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों का वाराणसी में अंतिम संस्कार किया गया.

By Paritosh Shahi | February 9, 2025 6:28 PM

Bihar Accident: गया के शेरघाटी से कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को मैजिक ने रौंद दिया. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हो गयी थी. तीनों दिलीप पांडेय, आशा देवी व अंजलि का रविवार को बनारस में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस हृदय विदारक घटना में शेरघाटी के मिश्रा टोला के रहने वाले कामेश्वर पांडे का पूरा परिवार घायल हो गया. सभी लोग स्काॅर्पियो से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. इस हादसे में कामेश्वर पांडेय का मंझला बेटा दिलीप पांडेय, बड़ी बहु आशा देवी व इकलौती बेटी अंजलि की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार, रिश्तेदार व मुहल्ले में मातम पसर गया है.

चारों ओर पसरा मातम

कामेश्वर पांडे के परिवार के 13 लोग स्कॉर्पियो से प्रयागराज जा रहे थे. इसी दौरान भदोही जिले के औराई थाना अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर विक्रमपुर के पास ओवरब्रिज के ऊपर गाड़ी पंक्चर हो गयी. गाड़ी को किनारे कर चालक टायर बदलने लगा, इसी दौरान तेज गति से आ रही मैजिक ने पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में गाड़ी के पीछे खड़े दिलीप पांडेय एवं आशा देवी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि अंजलि की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी.

इस हादसे में कामेश्वर पांडेय, सुजीत पांडेय सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज बीएचयू में चल रहा है. घटना के बाद रविवार की सुबह आशा देवी एवं दिलीप पांडेय के बच्चे जब अस्पताल पहुंचे तो अपने माता-पिता के शव से लिपट कर बिलखने लगे. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चार साल पहले दिलीप पांडे की पत्नी की हो गयी थी मौत

शेरघाटी के मिश्रा टोला के रहने वाले कामेश्वर पांडे के बेटा-बेटी और बहु की मौत हो से पूरे इलाके में शोक है. पूरा परिवार प्रयागराज स्नान के लिए जा रहा था. इस हादसे में आशा देवी, अंजली देवी एवं दिलीप पांडे के बच्चों का सर से साया उठ गया. उल्लेखनीय है कि करीब चार साल पहले दिलीप पांडे की पत्नी की मौत हो गयी थी. तब उनके बच्चों में संतोष था कि उनके पिता साथ हैं. लेकिन, हादसे में उनके पिता की भी मौत हो गयी. इस बात का बच्चों एवं परिवार वालों को दुख है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव

Next Article

Exit mobile version