गया सेंट्रल जेल में घंटों हुई छापेमारी, कुख्यातों पर नजर रखने का निर्देश
डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने अपनी विशेष टीम के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी की.
गया. एक जून को अतरी विधानसभा क्षेत्र में होनेवाली वोटिंग के मद्देनजर मंगलवार की अहले सुबह डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने अपनी विशेष टीम के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान लगातार तीन घंटे तक हुई छापेमारी के दौरान सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम, ट्रैफिक डीएसपी नीशु मल्लिक, साइबर डीएसपी साक्षी राय ने बारी-बारी से एक-एक वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया. घंटों हुई छापेमारी में सेंट्रल जेल से एक भी मोबाइल फोन के साथ किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इस दौरान सिटी एसपी ने वहां मौजूद जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा व जेलर राघवेंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारियों को सेंट्रल जेल में बंद कुख्यातों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस छापेमारी अभियान में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव व महिला थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस लाइन से प्रतिनियुक्त किये गये सिपाही मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है