रेडर व डिफेंडर का चयन छात्रों के प्रदर्शन पर किया गया
सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में मंगलवार को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और लॉन्ग जंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया.
टिकारी. सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में मंगलवार को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और लॉन्ग जंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. ट्रायल में 60 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. तय शिड्यूल के अनुसार खेलों का आयोजन खेल प्रभारी प्रो राज कुमार की मौजूदगी में हुआ. बालक वर्ग कबड्डी में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाये. कई खिलाड़ियों ने अपने हुनर से चयनकर्ताओं को आकर्षित किया. रेडर और डिफेंडर का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया. कई छात्रों ने बेहतरीन रेड कर अपनी दावेदारी पेश की थी. बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के लिए भी ट्रायल हुआ. ट्रॉयल में बीस से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. बारी-बारी से सभी की दक्षता की जांच चयनकर्ताओं ने की. कई दावेदार के सामने आने के बाद टाइम लिमिट कर टास्क भी दिया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शार्ट-लिस्टेड किया गया है. दोनों खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची कॉलेज के खेल प्रभारी को सौंप दी गयी है. बालक वर्ग के वॉलीबॉल खेल के लिए 10 खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों के ट्रॉयल के दौरान हुए मैच के आधार पर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है