गया़
चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़ना गांव की रहनेवाली विजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी अनिशा कुमारी की गोली मार हत्या के मामले में एसएसपी आशीष भारती ने एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम, चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत चंदौती थाने के दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया है. इस विशेष टीम ने गुरुवार को पीड़ित विजय कुमार की निशानदेही पर जहानाबाद जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की और जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जुटी है. इधर, चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि जहानाबाद जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि कंडी नवादा पुलिस पिकेट के पास बाइपास रोड में बने फल्गु नदी पर बने ब्रिज के पहले पश्चिम दिशा में मंगलवार की सुबह बाइक सवार दंपती पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलायी थी. इस हादसे में बाइक पर सवार अनिशा कुमारी की मौत हो गयी थी. उनके पति विजय कुमार बाल-बाल बच गये थे. इस घटना को लेकर पीड़ित विजय कुमार के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है