गया के लोगों को मिली एक और सौगात, जल्द होगा ओवरब्रिज का निर्माण

Gaya News: केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि गया के बेलागंज में रेल ओवरब्रिज का निर्माण होगा. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया है.

By Anand Shekhar | January 27, 2025 2:40 PM

Gaya News: गया जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग बेलागंज प्रखंड के रिसौंध में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से इस परियोजना को मंजूरी मिली है.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गया जी के लिए एक और खुशखबरी. हमारे गया जी के बेलागंज प्रखंड की जनता के आदेश के आलोक में रिसौंध में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. मेरे लोकसभा चुनाव के दौरान यहां की जनता ने ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया था, तब मैंने वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों से वादा किया था कि मेरे चुनाव जीतने के एक साल के अंदर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. अश्विनी वैष्णव जी आपका धन्यवाद. गया जी की जनता आपकी आभारी रहेगी.’

अश्विनी वैष्णव ने लिखा था पत्र

इस पोस्ट के साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र की कॉपी शेयर की है. इस पत्र में अश्विनी वैष्णव ने लिखा है, ‘जीतन राम मांझी जी, कृपया अपने पत्र दिनांक 02.07.2024 का संदर्भ लें, जो गया के रिसौंध गांव में जन सुविधा के लिए ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि उक्त स्थान पर एफओबी के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है.’

Also Read : Bihar Bijli: बिजली बिल भुगतान पर 3 प्रतिशत तक की छूट, ऊर्जा विभाग ने बताया कैसे मिलेगा लाभ

जनता के लिए बड़ी राहत

इस ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा रेलवे क्रॉसिंग से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी. बेलागंज प्रखंड के लोग लंबे समय से इस परियोजना की मांग कर रहे थे.

Also Read : Bihar News: पिकअप के तहखाने में छुपा कर हो रही थी शराब तस्करी, जांच में धराया, गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version