रेलवे कर्मचारियों ने मनाया जश्न

रेलवे कर्मचारियों ने मनाया जश्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:58 PM
an image

गया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा ने सोमवार को नयी पेंशन स्कीम की जगह पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की केंद्रीय कैबिनेट की ओर से घोषणा किये जाने पर गया जंक्शन परिसर स्थित बुकिंग कार्यालय के सामने एक जश्न के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें विस्तार पूर्वक ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी कामरेड मिथिलेश कुमार ने बताया कि काफी हर्ष का विषय है कि रेलवे कर्मचारियों को अब रिटायरमेंट के समय मूल वेतन का जो एक साल का एवरेज होगा, उसका 50 फसीदी व महंगाई राहत के साथ पेंशन दी जायेगी. मॉडिफाइड पेंशन स्कीम में पुरानी पेंशन स्कीम की कुछ चीजों को नयी पेंशन स्कीम के साथ मिलकर समावेशित किया गया है. 50 प्रतिशत एवरेज बेसिक प्लस महंगाई राहत, मिनिमम गारंटीड पेंशन ₹10000, 25 वर्षों की सेवा पूर्ण करने पर पूरी पेंशन, कर्मचारी की डेथ के उपरांत फैमिली को 60 प्रतिशत पेंशन की राशि दी जायेगी. उस पर महंगाई राहत भी मिलेगी. सरकार का अंशदान 14 प्रतिशत से बढ़कर साढ़े 18 प्रतिशत कर दिया गया, जबकि कर्मचारियों का 10 प्रतिशत रहा. लेकिन, कुछ खामियां भी इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम में हैं. इसका अध्ययन किया जा रहा है. उसके लिए भविष्य में भी संघर्ष किया जायेगा. मौके पर शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संयुक्त सचिव उत्तम कुमार, केंद्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार, संगठन मंत्री संजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार, रवि राज, महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी, शाखा पार्षद नीरज कुमार, विनोद कुमार, नित्यानंद प्रसाद युवा शाखा सचिव राकेश कुमार, योगेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, अजय कुमार के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी एवं यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version