इमामगंज. नयी रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चा गया-डाल्टेनगंज के पदाधिकारियों की बैठक संघर्ष मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान ने बैठक की. बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि 2023 में रेलवे के द्वारा 436 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. फिर भी धरातल पर अभी तक कोई शुरुआत न जाने किस कारण नहीं हो पा रहा है. वहीं नयी रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चे के प्रवक्ता श्रीमोहन यादव ने बताया कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र को सरकार द्वारा इतना पिछड़ा होने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वर्षों से रेलवे लाइन की मांग चल रही है. आवंटन भी हो चुका है. फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है. बैठक में मोर्चे के केंद्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान, प्रवक्ता श्रीमोहन यादव, दीपक रावत, रामबली पांडेय, धीरज पासवान, रामानंदन प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, संजय बाबा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है