19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रा के दौरान न करें अपना फोन नंबर शेयर, हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार, सामने आ चुके हैं कई मामले

रेलवे यात्री साइबर जालसाजों के जाल में फंस रहे हैं. अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो अपना मोबाइल नंबर किसी से शेयर न करें, वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. यात्रा के दौरान किसी भी तरह के ऑफर के लालच में न आएं, अपने सामान पर नजर रखें

रोहित कुमार सिंह, गया

Cyber Fraud: साइबर तकनीक के साथ ठगों के तौर-तरीके भी बदले हैं. साइबर ठगों के हथकंडे यही बता रहे हैं कि बिना जान-पहचान के सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्यार आपकी इज्जत और पैसा दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. गया रेलवे स्टेशन पर एक साल के अंदर साइबर ठगी की छह शिकायतें रेल थाने में पहुंची हैं. अगर, आप रेल सफर कर रहे हैं, तो अनजान लोगों को अपना नंबर शेयर नहीं करें. अन्यथा, आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.

एक साल में गया रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग तरीके से साइबर गिरोह के सदस्यों ने छह लोगों को अपना शिकार बनाया है. रेल सफर करने के दौरान अनजान लोगों से बातचीत नहीं करें और अपना सामान पर विशेष ध्यान रखें. साइबर गिरोह के सदस्य बातों बात में यात्री को फंसाते हैं. इसीलिए, किसी भी तरह के ऑफर के लालच में नहीं आएं. अगर, आप साइबर गिरोह के चक्कर में फंस जायेंगे, तो आपके खाते से पैसे की निकासी हो जायेगी. 

गया जंक्शन पर घटी घटनाएं

  • केस – 01
  • कोंच प्रखंड के सुबोध कुमार से दो जून 2023 को बातचीत के लिए मोबाइल मांगा. इसके बाद ठग मोबाइल लेकर फरार हो गया. उनके खाते से कुछ देरी के बाद 15 हजार 850 रुपये की निकासी हो गयी. 
  • केस –02
  • शेखपुर के राजेश चौधरी से 14 जून 2023 को बातचीत के लिए मोबाइल मांगा. उनके खाते से कुछ देरी के बाद 45 हजार 815 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस केस में कुजाप के रहनेवाले विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है. 
  • केस- 03
  • जमुआरा के महेश्वर कुमार का मोबाइल एक नवंबर 2023 को गया जंक्शन पर चुरा लिया गया. कुछ देरी के बाद उसके खाते से 21 हजार 800 रुपये की निकासी कर ली गयी. इस केस में बांका के साइबर अपराधी रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है. 
  • केस- 04
  • सिवान के कमर इकबाल का मोबाइल 11 नवंबर 2023 को गया जंक्शन से चोरी हुई थी. इसके बाद उसके खाते से एक लाख 839 रुपये की निकासी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने नालंदा के तेलहाड़ा के रहनेवाले दयानंद पटेल को गिरफ्तार किया है. 
  • केस – 05
  • जहानाबाद के अनीश कुमार से जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 मई 2024 को बैग चेक के नाम पर मोबाइल लेकर साइबर अपराधी भागा गया. इसके बाद खाते से एक लाख 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. 
  • केस-06
  • नवादा के प्रमोद कुमार का 16 अगस्त 2023 को गया जंक्शन पर बैग गाड़ी पर रखने के नाम पर सामान लेकर बदमाश फरार हो गया. इसके बाद मोबाइल के माध्यम से 87 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. 

साइबर अनुसंधानकर्ता सुशील कुमार ने कहा- बरतें सावधानियां

  • रेल सफर करने के दौरान नंबर नहीं करें शेयर
  • रेल सफर करने के दौरान अनजान लोगों से नहीं करेंगे बातचीत
  • रेल सफर करने के दौरान मोबाइल किसी को नहीं दें
  • किसी भी सस्पेक्टेड लिंक को क्लिक करने से बचें, उसे डाउनलोड करने से परहेज करें
  • किसी भी तरह के ऑफर के लालच में ना आएं 
  • फेसबुक, ट्विटर आइडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड नहीं रखें
  • गुगल से कोई भी नंबर लेकर फोन नहीं करें 
  • फोन पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या रुपये कमाने का काम नहीं करें 
  • ओटीपी व पासवर्ड शेयर नहीं करें 
  • किसी के कहने पर फोन पर कोई भी एप इंस्टॉल नहीं करें 

क्या कहते हैं रेल सर्किल इंस्पेक्टर  

साइबर अनुसंधानकर्ता सुशील कुमार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने तीन अवार्ड दिया है. सुशील कुमार ने बताया कि महेश्वर कुमार के ठगी होने के बाद बांका के साइबर अपराधी रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया था. सिवान के कमर इकबाल का मोबाइल 11 नवंबर 2023 को गया जंक्शन से चोरी हुई थी. इसके बाद उसके खाते से एक लाख 839 रुपये की निकासी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने नवादा के तेलहाड़ा के रहनेवाले दयानंद पटेल को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रही साइबर ठगी की घटनाओं से पुलिस भी चिंतित है. अगर, आप के पास भी फेसबुक या अन्य किसी इंटरनेट मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति या महिला का फ्रेंड रिक्वेस्ट आ रहा है, तो आप को भी सावधान रहने की जरूरत है. यहीं नहीं, सफर के दौरान बर्थडे पार्टी आदि के नाम पर मिठाई खिलाते हैं और दोस्ती कर उनका नंबर मांग लेते हैं. इसीलिए, आप लोग रेल सफर करने के दौरान अपना नंबर शेयर नहीं करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें