गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित इंस्पेक्टर कॉलोनी के ए (ब्लॉक) के क्वार्टर संख्या 416 में अपराधियों ने रेलवे ट्रैक मैन की हत्या कर दी. रविवार की शाम को रेलवे ट्रैक मैन का शव उसके क्वार्टर से पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान तेलबिगहा के रहनेवाले संजय कुमार के रूप में की गयी है. संजय कुमार का परिवार पटना में रहता है. सूचना पर पहुंचीं सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है व क्वार्टर को सील कर दिया गया है. साथ ही एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए काम शुरू कर दिया गया है. शव क्वार्टर की पानी की टंकी में रखा गया था और उसपर नमक डाल कर कंबल सहित अन्य कपड़ों से ढंक दिया गया था. शव से बदबू भी आ रही थी. इसको लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इधर, मृतक के बेटे शशांक ने बताया कि 24 अप्रैल को पिताजी पटना आये थे, मिलकर बातचीत की थी. उसके बाद ड्यूटी ज्वांइन करने के लिए गया आये थे. तीन दिनों से लगातार फोन कर रहे है, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद वह खुद गया आया. क्वार्टर पहुंचने पर देखा कि ताला बंद है. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद ताला तोड़ा. ताला तोड़ने के बाद क्वार्टर में सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ था. इसके बाद स्थानीय थाना में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की. उसने कहा कि हमलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं थी. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी और हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि क्वार्टर का दरवाजा खोलने के बाद देखा गया कि जहां-तहां सामान बिखरा पड़ा हुआ है. सीसीटीवी का तार भी कटा हुआ है और डीवीआर भी गायब थी. इसलिए प्रथम दृष्टया में चोरी करने के दौरान हत्या होने की आशंका जतायी जा रहा है. सिटी एसपी ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट नजर आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. हालांकि, सिविल लाइंस थाने में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है