Bihar News: छठ पूजा के अवसर पर संभावित यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए शनिवार को दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने गया-पटना रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेनों के आवागमन की सूचना सही-सही प्रदर्शित की जाये, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
नशाखुरानी गिरोह पर कड़ी नजर रखने का निर्देश
डीआरएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि नशाखुरानी गिरोह पर कड़ी नजर रखें और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करें. डीआरएम ने रेलवे के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर्स खोले गये हैं. आवश्यकता पड़ने पर और भी काउंटर्स खोले जायेंगे. स्टेशनों के दोनों तरफ जवानों की तैनाती करें.
रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निर्देश
डीआरएम ने निर्देश दिया कि गया, जहानाबाद व पटना रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, जनआहार (ऑन पेमेंट बेसिस), ट्रेन टाइम टेबल का फ्लेक्स बोर्ड और दिशा-निर्देश बोर्ड लगाये जाने के की बात कही गयी. छठ पूजा शुरू होने से पहले हर व्यवस्था को पूरा करने पर जोर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar By-Election: छठ बाद उपचुनाव में होगी CM नीतीश की एंट्री, इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार
स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा करने का निर्देश
डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा करने का निर्देश दिया है. एक ट्रेन के बारे में चार-चार बार उद्घोषणा करने की बात कही गयी है. वहीं इसके साथ ही ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड व कोच इंडीकेशन बोर्ड पर गाड़ियों के आवागमन की सूचना सही-सही प्रदर्शित हो. यह सुनिश्चित किया जायेगा और इसके अतिरिक्त साइनेज भी लगाये जाने का निर्णय लिया गया. डीआरएम ने कहा कि गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.