लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने भी फल्गु की नहीं बुझायी प्यास
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भी अंतः सलिला फल्गु नदी की प्यास नहीं बुझ सकी है. जबकि बीते 72 घंटे में सरकारी आंकड़े के अनुसार 137 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. इसके बाद भी फल्गु नदी की ऊपरी सतह पर पानी का एक बूंद भी नहीं टिक सका है.
गया. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भी अंतः सलिला फल्गु नदी की प्यास नहीं बुझ सकी है. जबकि बीते 72 घंटे में सरकारी आंकड़े के अनुसार 137 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. इसके बाद भी फल्गु नदी की ऊपरी सतह पर पानी का एक बूंद भी नहीं टिक सका है. मालूम हो कि इस वर्ष मॉनसून की पहली बारिश 29 जून को शुरू हुई थी. सोमवार की रात से अगले दिन मंगलवार को पूरे दिन मूसलधार बारिश होती रही. मंगलवार को रात 8:30 बजे तक फल्गु नदी में पानी नहीं आया है. फल्गु नदी के ऊपरी सतह पर गयाजी डैम के बचे पानी ही केवल दिख रही है. 137 मिली मीटर बारिश होने के बाद भी शेष पूरी फल्गु जल विहीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है