आमस. प्रखंड क्षेत्र के सांवकला गांव में बुधवार को रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर पूजा समिति की बैठक हुई. अजीत मिश्रा ने बताया कि शोभा यात्रा निकालने से पूर्व सभी श्रद्धालु बाजार में जुटेंगे. जहां से गाजे-बाजे के साथ यात्रा शुरू होकर सांव टोल प्लाजा होते हुए चंडीस्थान जायेगी और गोला से मिलान करेगी. इसके बाद महापुर, गंगटी मोड, ब्लॉक, पथरा मोड़ होते आमस बंगला तक जायेगी. यहां से बाइक जुलूस करमाइन मोड़ तक जायेगा. इसके लिए प्रखंड कमेटी गठित की गयी है. युवा नेता रॉबिन सिंह अध्यक्ष, रंजय सिंह उपाध्यक्ष, रोशन गुप्ता सचिव, शेखर चौरसिया कोषाध्यक्ष, उमेश गुप्ता व अजीत मिश्रा संरक्षक बनाये गये हैं. बताया जाता है कि अनुमति के लिए कमेटी की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. इस बैठक में रवि कुमार, जितेंद्र सिंह, माधुरी जायसवाल, बलिराम सिंह, सोनू सिंह, बिट्टू, रामबली यादव, मोनू वर्णवाल, अरविंद प्रजापति, गौरव व अनिल चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

