14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलयुग में राम का नाम और सत्संग ही मानव जीवन का आधार

प्रखंड के कोंच बालाजी मंदिर परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रीश्री 108 श्री पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज ने प्रवचन दिया.

कोंच. प्रखंड के कोंच बालाजी मंदिर परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रीश्री 108 श्री पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि मानव को दुराचारी की संगत से अच्छा है कि वह अकेले और एकाकी जीवन बिताये. कलयुग में जीवन रूपी भव सागर से पार होने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मुख में राम का नाम और जीवन में सत्संग होना जरूरी है. सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान कृष्ण कैसे कंस के कारावास में जन्म लेकर कैसे नंदगांव पहुंचते हैं, इस पर विस्तार से भक्तों को बतलाया गया. इस दौरान मौजूद लोकगीत कलाकार रंजन महाराज के द्वारा सोहर गीत और आरती गाकर कर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति से ओतप्रोत किया गया. श्रद्धालुओं को माखन मिश्री और चॉकलेट वितरण किया गया. यज्ञ कमेटी के मनीष कुमार, सुनील कुमार, नरेश सिंह, बलिंदर शर्मा ने बताया कि सप्ताह ज्ञान यज्ञ में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. कोंच के आसपास के गांव ही नहीं, सुदूरवर्ती गांव से भी लोग महिला पुरुष श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं. इनके ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था कमेटी की ओर से की गयी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कमेटी चौक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें