गया के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट

सिविल सर्जन डाॅ बीके सिंह ने बताया कि वैसे लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण या उन्हें घरों में कोई कोरोना से संक्रमित हो वैसे व्यक्ति के लिए गया में आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 8:11 AM

गया : कोरोना से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर डीएम अभिषेक सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं, उन सभी जगहों की बैरिकेडिंग ठीक नहीं है, बांस टूट गये हैं. उसे जल्द ठीक करा लिया जाये.

सिविल सर्जन डाॅ बीके सिंह ने बताया कि वैसे लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण या उन्हें घरों में कोई कोरोना से संक्रमित हो वैसे व्यक्ति के लिए गया में आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा. इन स्वास्थ्य केंद्रों में मगध मेडिकल अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी व शेरघाटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया व मानपुर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, रामसागर तथा मिलिटरी अस्पताल शामिल हैं.

कंट्रोल रूम में होगी डाॅक्टर हेल्प डेस्क : डीएम ने बताया कि किसी भी प्रकार की आवश्यक चिकित्सीय परामर्श के लिए जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष 0631-2222253/2222259 अथवा राज्य नियंत्रण-104 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया गया कि जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, उनके इलाज व लगातार चिकित्सक की देखरेख की आवश्यकता है. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में चिकित्सीय परामर्श केंद्र की स्थापना की जायेगी. यहां चिकित्सक गुगल मीट के द्वारा होम आइसोलेशन में जो व्यक्ति हैं उनसे सीधा संपर्क कर उनकी तबीयत का जायजा ले सकेंगे व उसके अनुरूप चिकित्सीय परामर्श दे सकेंगे. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सिविल सर्जन, डाॅ ब्रजेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, लोक शिकायत नरेश झा व अन्य मौजूद थे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version