Budh Gochar: कन्या राशि में बुध की उल्टी चाल, मेष, कर्क और तुला वालों के लिए अगले 23 दिन अहम खास
Budh Gochar: ग्रहों का राजकुमार बुध ग्रह आज से कन्या राशि में उल्टी चाल चलेंगे. बुध के उल्टी चाल चलने से कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. 12 राशियों में से कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार मेष, कर्क और तुला राशि वालों की नौकरी में तरक्की का योग है.
Budh Gochar: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आज से उल्टी चाल चल रहे है. बुध की चाल बदलने से कई राशियों के जीवन में हलचल मचेगी. वहीं कई राशि वालों की किस्मत पलटने वाली है. इस वक्त बुध कन्या राशि में हैं और 10 सितंबर की सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर बुध कन्या राशि में ही वक्री हो गये है, यानि बुध ग्रह कन्या राशि में उल्टी चाल चल रहे है. बुध ग्रह अगले 23 दिन तक कन्या राशि में उल्टी चाल चलेंगे. 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बुध ग्रह कन्या राशि में ही वक्री रहेंगे. आइए जानते हैं आपके लिए बुध ग्रह का वक्री गोचर क्या प्रभाव डालेगा…
मेष – आपका आने वाला समय बेहद खास रहेगा. नौकरी में तरक्की का योग है. कार्यों में उन्नति होगी, अपनों के प्रति प्यार बढ़ेगा. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें, मन प्रफुल्लित रहेगा. प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना हैं. वर्तमान समय में स्वास्थ के प्रति सचेत रहें. इस दौरान भगवान शिव की पूजा करें.
कर्क – पूर्व में की गयी मेहनत का लाभ मिलेगा. व्यापार में विशेष फायदा मिलेगा. फिलहाल किसी पर भरोसा करने से बचना होगा. किसी पर जल्दी विश्वास कर लेना आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. किसी भी कार्य को सोच विचार कर करें. अपने शरीर के प्रति जागरूक रहें, बाहरी भोजन के सेवन करने से बचें. आप हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा.
कन्या – बुध आपके राशि में उल्टी चल रहे है. इसलिए सबसे ज्यादा जो असर होगा वो इसी राशि में होगा. आपको करियर में ग्रोथ मिलेगी. आप सिर्फ अपनी वाणी से लोगों का दिल जीत लेंगे और आपके काम बन जाएंगे. आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आपकी राशि में वक्री गोचर करते हुए बुध ‘भद्र योग’ बना रहे हैं, इसलिए आप कुशल रणनीति अपनाने में सक्षम होंगे. इस दौरान आपका प्रमोशन हो सकता है.
तुला – बुध की उल्टी चाल आपके लिए निगेटिव साबित होगी. बुध के प्रभाव से आपको गुस्सा आएगा. आपकी वाणी से लोगों को बुरा लग सकता है. आपके घर के सदस्य बीमार हो सकते हैं और आपके काफी पैसे बीमारियों पर खर्च होंगे. मुश्किल से मुश्किल कार्यों को बुद्धि विवेक से कर पायेंगे. हिम्मत से काम लेने में आप सफल रहेंगे. भगवान सूर्य की पूजा करें. आपके करियर में तरक्की का योग है.