गया. गया कॉलेज में मंगलवार को एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ सतीश सिंह चंद्र ने किया. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो (डॉ) ब्रजेश कुमार राय भी शामिल हुए. प्रिंसिपल श्री चंद्र ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य एड्स जैसी घातक बीमारी को गया से पूरी तरह समाप्त कर देना है. गया सबसे ज्यादा एड्स प्रभावित 22 जिलों में बना हुआ है. एड्स जैसी बीमारी की वजह से बहुत सारे परिवार पीड़ित हैं. उनके प्रति अच्छा बर्ताव किये जाने के लिए जागरूक करना है. कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि जानकारी के अभाव में युवक-युवतियां व अन्य लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. इसलिए जागरूकता फैलाकर इसका उन्मूलन करना है. रेड रन में सफल प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांच मेजर मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम पांच जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर डॉ रामदेव प्रसाद (चीफ प्रॉक्टर), डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, अमरजीत सिंह (सोनू),डॉ रवि कुमार, अंजनी कुमार, आरभ, विशाल कुमार थे. मैराथन के बाद संगोष्ठी में डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनाये जाने वाले तरीकों और उनके प्रयोग पर चर्चा की गयी. बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ धनंजय धीरज ने बताया कि एड्स एक वैश्विक चुनौती है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वयंसेवक आर्यन कुमार, सौरव कुमार, शुभम कुमार, मो इश्तियाक, सावन अभिषेक, अमरजीत सिंह, कुंदन कुमार, विपिन कुमार, राहुल राज, विनायक कुमार, शुभम, रिषभ राज, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, विवेक राज, श्रेया कुमारी, आरूही, वैष्णवी व रोशनी कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है