Loading election data...

सीयूएसबी के 28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:52 PM

गया. सीयूएसबी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 28 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर अधिसूचना जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूइटी-पीजी-24 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का स्कोरकार्ड (परिणाम) पिछले सप्ताह जारी किया गया था. परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने उन सभी उम्मीदवारों को मौका दिया है जो सीयूइटी-पीजी-2024 परीक्षा में शामिल हुए थे और सीयूएसबी को विकल्प चुना था, वे बिना किसी कट-ऑफ के काउंसलिंग और प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस वर्ष विश्वविद्यालय ने 28 पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जो एमएससी. बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी. बायोइन्फरमेटिक्स, एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस, एमएससी लाइफ साइंस, एमएससी जियोलॉजी, एमए/एमएससी जियोग्राफी, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, मास्टर इन डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमफार्मा (फार्मास्यूटिक्स), एमफार्मा (फार्माकोलॉजी), एमकॉम, एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, एमए/एमएससी साइकोलॉजी, एमए सोशियोलॉजी, एमए सोशल वर्क, एमए इकोनॉमिक्स, एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स, एमए हिस्ट्री, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एमएड, एलएलएम व एमपी इडी उप कुलसचिव, एकेडेमिक्स ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएसबी पोर्टल https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार सामान्य/ओबीसी/इडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) भुगतान करके 30 अप्रैल तक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. श्री कौशल ने कहा कि प्रवेश के लिए कार्यक्रम-वार मेरिट सूची केवल उन्हीं उम्मीदवारों में से तैयार की जायेगी जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया है. केवल सीयूएसबी पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग और प्रवेश प्रदान किया जायेगा. नौ मई को घोषित की जायेगी कट ऑफ सूची सीयूएसबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान (गैर-वापसी योग्य) और मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने की अवधि 30 अप्रैल तक है. पहली कट-ऑफ सूची नौ मई को घोषित की जायेगी और उम्मीदवार नौ से 13 मई के बीच प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी कट ऑफ सूची 17 मई को जारी की जायेगी. तीसरी कट ऑफ 30 मई को घोषित की जायेगी. अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो चौथी और अंतिम कट ऑफ सूची 07 जून को घोषित की जायेगी. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची होगी 15 जून को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा, जबकि पीजी छात्रों की कक्षाएं 15 जुलाई,म से शुरू होंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सम्पर्क में रहें. किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार प्रवेश@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या मोबाइल/फोन नंबर: 9472979367, 0631 – 2229512, 2229513, 2229514, 2229515, 2229518 पर कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version