आज से शुरू होगी शेष 28968 काॅपियों की जांच
कोरोना वायरस संक्रमण और उससे बचाव के लिये किये गये लाॅकडाउन की वजह से लंबे समय से मैट्रिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य रुका हुआ था. अब सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से काॅपियों की जांच शुरू हो जायेगी.
गया : कोरोना वायरस संक्रमण और उससे बचाव के लिये किये गये लाॅकडाउन की वजह से लंबे समय से मैट्रिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य रुका हुआ था. अब सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से काॅपियों की जांच शुरू हो जायेगी. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि काॅपी जांच करने वाले सभी शिक्षक व कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
जिले में कुल सात मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें रामरूचि बालिका इंटर स्कूल,+2 जिला स्कूल, महावीर इंटर स्कूल, टी माॅडल इंटर विद्यालय, गया उच्च विद्यालय, +2 उच्च विद्यालय बोधगया व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोधगया शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक गया जिले में मैट्रिक परीक्षा की कुल 461618 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. लाॅकडाउन से पहले 432650 काॅपियों की जांच हो चुकी है. शेष 28968 काॅपियों की जांच गुरुवार से शुरू हो जायेगी.