देर रात एएनएमएमसीएच के लिफ्ट में दो घंटे फंसे रहे मरीजों के परिजन

एएनएमएमसीएच की एमसीएच बिल्डिंग में मंगलवार की देर रात एक मरीज के दो परिजन नीचे आते वक्त फंस गये. लिफ्ट बीच में बंद होने के बाद परिजन ने मरीज के पास रहे एक व्यक्ति को फोन किया. यह घटना करीब एक बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 6:08 PM

गया. एएनएमएमसीएच की एमसीएच बिल्डिंग में मंगलवार की देर रात एक मरीज के दो परिजन नीचे आते वक्त फंस गये. लिफ्ट बीच में बंद होने के बाद परिजन ने मरीज के पास रहे एक व्यक्ति को फोन किया. यह घटना करीब एक बजे की है. अस्पताल के कई कर्मचारी व अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गयी. कुछ ने फोन नहीं उठाया, तो कुछ फोन उठाकर भी असमर्थता जता दी. रात ढाई बजे वहां के गार्ड ने दोनों को निकालने की कोशिश शुरू की. तीन बजे के आसपास दोनों को किसी तरह निकाला जा सका. निकलते ही परिजन ने कहा कि जान बच गयी. अब कभी भी यहां के लिफ्ट में नहीं चढ़ेंगे. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के इमरजेंसी व एमसीएच बिल्डिंग में लिफ्ट रहने के बाद भी अस्पताल की ओर से कोई कर्मचारी लिफ्ट को हैंडल करने या फिर किसी तरह की विषम परिस्थिति आने पर निबटने के लिए तैनात नहीं किया गया है. इसके चलते हर वक्त परेशानी आती है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इमरजेंसी व एमसीएच में हर वक्त लिफ्ट खराब होने की बात सामने आती है. इमरजेंसी में लिफ्ट खराब होने के बाद प्रथम तल्ले पर बने आइसीयू में मरीज को सीढ़ी से टांग कर ले जाना पड़ रहा है. यहां पर आइसीयू में मरीज ले जाने के लिए लिफ्ट के अलावा रैंप की व्यवस्था नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version