गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर कंस्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद गया-पटना रेलखंड पर रेगुलर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है. यहीं नहीं, जनरल टिकट की बुकिंग में तेजी आयी है. करीब 45 दिनों के गया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर भीड़ लगी हुई है. यहीं कारण है कि रेलवे का राजस्व में वृद्धि हुई हो रही है. कंस्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद गया रेलवे स्टेशन से गया-पटना मेमू, गया-डेहरी ऑन सोन मेमू,झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल,गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल, गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस,गया-कामाख्या एक्सप्रेस,गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस,पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, हैदराबाद,पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस व राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा के साथ-साथ अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इसकी बुकिंग भी गया रेलवे स्टेशन से होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है