26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमेस्टिक ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदलने की करें व्यवस्था

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.

गया. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील बरियो द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 23 घंटा व ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे बिजली सप्लाइ दी जा रही है. कृषि फीडर के संबंध में बताया गया कि जिले में 84 कृषि फीडर बनना है, जिनमें 52 फीडर में काम चल रहा है. खेतों में निजी बोरिंग के सर्वे के आधार पर अब तक 30 हजार आवेदन कनेक्शन के लिए प्राप्त हुए हैं. सर्वे अभी लगातार चल रहा है. अगले दो माह में सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व से जिले में 54,529 किसानों को कृषि फीडर से बिजली मिल रही है. बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि कृषि फीडर के कनेक्शन को अलग करने से काफी सुविधा होगी. वर्तमान में कुछ स्थानों पर डोमेस्टिक ट्रांसफॉर्मर से ही किसान अपनी खेती कर रहे हैं. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने निर्देश दिया है कि कृषि फीडर में ट्रांसफॉर्मर तेजी से लगवाएं. वर्तमान में 297 कृषि ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. डीएम ने डोमेस्टिक ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत बदलवाने का निर्देश विभाग को दिया दिया. साथ ही इस काम में लापरवाही बरतने वाले कनीय अभियंता व बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. बैठक में बिजली विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें