मानपुर. बुनियादगंज थाने से महज 200 गज दूरी पर कुकरा मोड़ के समीप संचालित हिमगिरि होटल में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को शनिवार की सुबह रेस्क्यू किया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान टीम के साथ होटल मालिक ने जोर जबरदस्ती के साथ हल्ला-गुल्ला मचाया. इधर, मानपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर हिमगिरि होटल के मालिक मनोज कुमार रावत के खिलाफ बाल किशोर अधिनियम व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में एफआइआर दर्ज करायी है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, एफआइआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है और केस का अनुसंधान कर्ता एसआइ राम व्यास सिंह को बनाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, प्रयास संस्था से जुड़े विनोद कुमार की शिकायत पर बाल श्रमिकों के खिलाफ छापेमारी अभियान के लिए टीम का गठन किया गया. इस टीम में मानपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार, गुरुआ के राजेश कृष्णन, नगर प्रखंड के विजेता भारती, बोधगया प्रखंड से जुड़े गौतम कुमार के साथ टीम ने हिमगिरि होटल में छापेमारी अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है