Indian Railways : ट्रेन में दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच की तलाश में नहीं पड़ेगा भटकना, ऐप करेगा मदद

रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है, जिसके बाद अब ट्रेन से यात्रा करने वाले दिव्यांगजन ऐप के जरिए आसानी से दिव्यांग आरक्षित कोच की स्थिति जान सकेंगे.

By Anand Shekhar | July 31, 2024 6:25 AM

रोहित कुमार सिंह, गया

Indian Railways: दिव्यांग रेलयात्रियों को अपने कोच के लिए इधर-उधर भटकने की अब जरूरत नहीं है. ट्रेन के इंजन से दिव्यांग आरक्षित कोच की दूरी व कितनी संख्या पर बोगी है, उसकी जानकारी अब एप के द्वारा मिलेगी. रेलवे ने नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) को अपडेट किया है. सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इसमें यह नया फीचर जोड़ा है. इससे अब दिव्यांग यात्रियों को एसएलआरडी कोच की पोजिशन की जानकारी होगी और उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी.

पहले ट्रेन आने पर दिव्यांगों को अपना कोच ढूंढने में परेशानी होती थी. उन स्टेशनों से यात्रा करने वाले दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जहां पर ट्रेन सिर्फ दो से पांच मिनट के लिए रुकती है. पहले इस एप से सिर्फ एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच की पोजिशन की जानकारी प्रदर्शित की जाती थी. लेकिन, दिव्यांग कोच के बारे में भी जानकारियां मिलेगी.

एप से कैसे लेंगे मदद

  • एनटीइएस एप डाउनलोड करना होगा, इसके बाद अपना नाम और पता जोड़ना होगा
  • ओटीपी आने के बाद उसे कन्फर्म करना होगा. इसके बाद गाड़ी संख्या डालना होगा
  • फिर एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी आने के बाद कोच के बारे में पूछेगा
  • जैसे ही दिव्यांग कोच पर क्लिक करेंगे. जानकारियां प्राप्त होंगी.

Also Read: सक्षमता पास शिक्षकों का वेरीफिकेशन एक अगस्त से होगा शुरू, मोबाइल लाना अनिवार्य, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

एक साल में दिव्यांग आरक्षित कोच से तीन हजार यात्रियों को पकड़ा गया

एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों में विशेष अभियान चला कर दिव्यांग आरक्षित कोच में सफर करनेवाले लोगों से जुर्माना वसूला गया है. एक साल में तीन हजार यात्रियों से रेलवे की ओर से जुर्माना वसूला गया है, क्योंकि यह एक आरक्षित कोच है. इस कोच में सिर्फ दिव्यांंग यात्री ही सफर कर सकेंगे. दिव्यांग यात्रियों के अलावा दूसरा यात्री सफर पर पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाता है.

Next Article

Exit mobile version