मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोराबीघा के रहनेवाले जेडीयू नेता सुनील सिंह की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपित राहुल कुमार सिंह को शुक्रवार की दोपहर पटना के फतुहा में पुलिस ने दबोच लिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल अपने दादा के अंतिम श्रद्धाकर्म (दाहसंस्कार) में भाग लेने आया हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ पुलिस टीम को सादे लिबास में फतुहा भेजा गया और उसे दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जेडीयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने उसके घर पर पिछले कुछ माह पहले कुर्की की थी. इसके बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. एसएसपी आशीष भारती ने इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था. गौरतलब है कि घरेलू संपत्ति विवाद को लेकर जेडीयू नेता सुनील सिंह की पिछले साल 10 फरवरी की देर रात अपराधियों ने घर के दरवाजे पर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बयान पर छोटी गोतनी अंजलि सिंह व उसके पिता उपेंद्र सिंह, भाई राहुल कुमार समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के इमलिया का रहनेवाला राहुल 2020 में मुंगेर जिले के हम्जापुर ओपी में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था. मुंगेर में अवैध हथियार खरीद करने में पकड़ा गया था. इधर मास्टर माइंड राहुल ही था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है