अतरी विधायक के भाई समेत 14 पर सरकार ने जारी किया इनाम

अतरी के विधायक रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव उर्फ विवेकानंद यादव सहित 14 कुख्यातों के विरुद्ध एसएसपी आशीष भारती की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:06 PM

गया. अतरी के विधायक रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव उर्फ विवेकानंद यादव सहित 14 कुख्यातों के विरुद्ध एसएसपी आशीष भारती की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. शुक्रवार को एसएसपी ने बताया कि सरकार ने नीमचक बथानी थाने के माधोबिगहा गांव के रहनेवाले विवेक यादव उर्फ विवेकानंद यादव, बथानी थाना क्षेत्र के गणपतनगर गांव के रहनेवाले रघु चौहान व उनके भाई गुड्डू चौहान, बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव की रहनेवाली खुशबू कुमारी, विष्णुपद थाना क्षेत्र के रहनेवाले ब्रजेश पासवान, परैया थाना क्षेत्र के कमलदह गांव के रहनेवाले बिजली पासवान, टिकारी थाना क्षेत्र के कुसापी गांव के रहनेवाले गुड्डू उर्फ पंकज पासवान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौक गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार सिंह, भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के रहनेवाले चंदन कुमार महतो, रोशनगंज थाना क्षेत्र के गजराडीह गांव के रहनेवाले भोलू ठाकुर उर्फ रंजीत ठाकुर, चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के रहनेवाले अजय पासवान उर्फ बहरा, परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव के रहनेवाले नीरज उर्फ सत्येंद्र दास, इमामगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहनेवाले सोनू कुमार व चतरा जिले के सूरही गांव के रहनेवाले उत्तम कुमार यादव के विरुद्ध 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं, बथानी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया है कि फरार कुख्यातों की सूची में शामिल बथानी थाने के माधोबिगहा गांव के रहनेवाले विवेक यादव के बड़े भाई अतरी विधायक रंजीत यादव हैं. फरार विवेक यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version