10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवारवादी व घोटाला करनेवालों की पार्टी है राजद : नित्यानंद

भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को गया पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद व कांग्रेस को निशाने पर लिया.

गया. भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को गया पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद व कांग्रेस को निशाने पर लिया. श्री राय ने कहा कि राजद परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और घोटाला करनेवालों की पार्टी है. वहीं, कांग्रेस को उन्होंने देश का सर्वनाश करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा व पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सर्व शक्तिमान होकर अपने ज्ञानपूंज से पूरी दुनिया को प्रकाशित करने को तैयार है. साथ ही विवेकानंद की भविष्यवाणी को साकार व कोई भूखा, बेघर, अशिक्षित न हो इसके लिए पीएम मोदी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. श्री राय मंच से प्रश्न कर कार्यकर्ताओं व नेताओं से उत्तर या सहमति के साथ बोल रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री माेदी के कार्यों को गिनाया व भाजपा को विश्व की बड़ी पार्टी बताया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी में के नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने गया में भारतीय जनता पार्टी के 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य देकर कहा कि गया पिछले बार के दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आये, ऐसा प्रयास किया जाये. कहा कि प्रधानमंत्री को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रथम सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की. श्री राय ने कहा कि गांवों तक सड़क पहुंचाने वाले, इस देश में राम जन्मभूमि निर्माण कराने वाले, पांच लाख रुपये तक साल में गरीब परिवार को मुफ्त इलाज कराने के लिए पैसा देने वाले, पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करवाकर दुश्मनों को मरवाने वाले, 370 व 35 ए धारा को हटाने वाले, किसानों को सम्मान निधि से साल में छह हजार रुपये देने वाले, 80 करोड़ गरीब इस देश में भूखा नहीं रहे इसके लिए मुफ्त अनाज देने वाले, 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बने वैसा सपना देखने वाले, 2047 में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा भारत के लोगों को हो इस संकल्पना के साथ परिश्रम करने वाले नेता का नाम नरेंद्र माेदी व उस पार्टी का नाम भाजपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें