Bihar By-Election: बेलागंज में वोट के लिए नोट बांटते पकड़ा गया राजद कार्यकर्ता, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Bihar By-Election: बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होना है. उससे पहले कोइरीबिगहा गांव के ग्रामीणों ने एक राजद कार्यकर्ता को वोट के लिए नोट बांटते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

By Anand Shekhar | November 12, 2024 5:52 PM

Bihar By-Election: बेलागंज विधानसभा में बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम गया, लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशें जारी हैं. विधानसभा क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत कोइरीबिगहा गांव में मंगलवार की सुबह-सुबह कुछ राजद कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पैसा बांट रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि, तीन लोगों में से ग्रामीण सिर्फ एक को ही पकड़ पाए और दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया व्यक्ति राजद का पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव बताया जा रहा है.

200 रुपये के नोटों से भरे लिफाफे बांटने का आरोप

नोट बांटने वालों में आरजेडी के कोरमथु पंचायत अध्यक्ष के पकड़े जाने के बाद गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक गोविंद यादव वोटरों के बीच 200 रुपये के नोटों से भरे लिफाफे बांट रहा था. ग्रामीणों को शक है कि गोविंद यादव के साथ नोट बांटने वाले अन्य दो लोगों के पास भी मोटी रकम थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यादव को हिरासत में ले लिया और उसके पास से 200 रुपये के नोटों से भरे बीस लिफाफे जब्त किए.

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी

घटना के संबंध में मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि चुनाव के लिए पैसे बांटने के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. उक्त व्यक्ति के पास से चार हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसके अलावे उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक 14 नवम्बर को, CM नीतीश कुमार लेंगे सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

एसएसपी ने लिया जायजा

इस बीच एसएसपी आशीष भारती ने भी पाई बिगहा थाना क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम को लगातार वाहन चेकिंग और कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है. ताकि चुनाव सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें: Patna: हार्ट का सिर्फ 20 फीसदी हिस्सा कर रहा था काम, फिर देवदूत बने डॉक्टर ने ऐसे बचाई मरीज की जान 

Next Article

Exit mobile version