आरक्षण की मांग को लेकर राजद की पदयात्रा पहुंची टिकारी

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आरक्षण को लेकर निकाली गयी पदयात्रा बुधवार को टिकारी पहुंची. पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:48 PM

टिकारी. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आरक्षण को लेकर निकाली गयी पदयात्रा बुधवार को टिकारी पहुंची. पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. यात्रा टिकारी से कुर्था के लिए रवाना हुई.आयोजित प्रेसवार्ता में पदयात्रा के संयोजक व पार्टी के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एससी, एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नही किया गया है. 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर गया के आंबेडकर पार्क से पदयात्रा निकाली गयी है. बुधवार को ही पदयात्रा कुर्था पहुंचेगी व सभा का आयोजन होगा. पार्टी के संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव द्वारा सूबे में जातीय गणना करायी गयी जिसके बाद15 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया था. लेकिन, हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया. युवा राजद के प्रदेश महासचिव सौरव यादव ने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version