13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: गया में बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, चार लोगों की मौत, मृतक में सभी दूल्हे के रिश्तेदार

Road Accident: गया में बारातियों से भरी गाड़ी पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी है. सभी मृतक दूल्हे के रिश्तेदार है.

Road Accident: गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंर्तगत छकरबंधा पंचायत के टोला भैसादोहर गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. यहां से झारखंड के लेस्लीगंज पलामू बारात जा रही थी. इस दौरान मनातू व चक के बीच उरूर के जंगल में तीखे मोड़ के पास गाड़ी पलटने से दो बारातियों की मौके पर व दो की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मरने वालों में छकरबंधा भैसादोहर निवासी 60 वर्षीय जावेद अंसारी, तरहस्सी थाना क्षेत्र के गोबदा किरौंधा निवासी व दूल्हे के दादा 60 वर्षीय मुश्तकीम सिद्दीकी, दूल्हे के नाना 60 वर्षीय यासिन सिद्दीकी व तरहस्सी थाना क्षेत्र के अरका सुग्गी निवासी दूल्हे के चाचा हैं.

छकरबंधा पंचायत के भैसादोहर गांव से गयी थी बरात

दो लोग तरहस्सी थाना क्षेत्र के अरका सुग्गी निवासी 40 वर्षीय महबूब सिद्दीकी व पलामू जिले के किशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह निवासी 50 वर्षीय नइम सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज डाल्टेनगंज में कराया जा रहा है. छकरबंधा के भैसादोहर निवासी जावेद अंसारी व अरका सुग्गी निवासी मुश्तकीम सिद्दीकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि यासिन एवं मुश्तकीम सिद्दीकी (दूल्हे के चाचा) ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.

Also Read: Bihar By Election 2024: गया के इमामगंज से दो और बेलागंज से पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानें किस पार्टी से किसने भरा पर्चा

मृतक में सभी दूल्हे के रिश्तेदार

छकरबंधा पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी एवं दूल्हे के चाचा मो एहतेशाम सिद्दीकी ने बताया कि भैसादोहर निवासी नेजाम सिद्दीकी के पुत्र मो इरफान की बरात पलामू के लेस्लीगंज निवासी एनुल सिद्दीकी के यहां जा रही थी. शाम छह बजे छकरबंधा से पलामू के लिए बरात निकली. चक व मनातू थाना क्षेत्र के बीच उरूर के जंगल में हादसा हो गया. घटना के बाद दूल्हे के साथ एक-दो लोग जो खास रिश्तेदार थे, बरात गये व निकाह की रस्म अदा की. घटना की सूचना मिलते ही मनातू थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाल्टेनगंज के सदर अस्पताल में भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नही आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें